उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सुविधा देने के लिए खास इंतजाम किया है उत्तर प्रदेश की महिलाओं को उनके अपने ही जिले में तैनाती की जाएगी और उन्हें रोजगार का मौका उपलब्ध कराया जाएगा इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया है राज सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों में महिला परिचालकों की तैनाती का फैसला किया है उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अंतर्गत संविदा के आधार पर महिला परिचारकों की तैनाती की जाएगी सरकार के इस फैसले से जहां महिलाओं को रोजगार मिलेगा वहीं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मिसाल कायम होगा।
यूपी की महिलाओं को मिलेगी गृह जनपद में नियुक्ति
उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किया है इन महिला कंडक्टरों को उनके अपने ही जिले में तैनाती दी जाएगी जिससे उन्हें किसी भी समस्या का सामना ना करते हुए दूर न जाना पड़े अपने ही परिवार के साथ रहकर आसानी से उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में काम कर सकेंगे सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा जिससे महिलाएं ड्यूटी के साथ अपने घर के काम भी कर सकेंगी और परिवार के साथ तालमेल बनाना काफी आसान हो जाएगा।
यूपी परिवहन विभाग नियमों के हिसाब से देगा वेतन
महिला कंडक्टरों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम अपने नियमों के हिसाब से वेतन देगा काम करने के लिए महिलाओं को सभी जरूरी सुविधाएं भी दी जाएगी सरकार का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार देने के साथ-साथ सम्मान और सुरक्षा भी प्रदान करना है जिससे अपनी जिम्मेदारियां आसानी से निभा सकें।
सरकार उठाएगी महिलाओं की ट्रेनिंग का पूरा खर्च
उत्तर प्रदेश की महिलाओं का चयन परिवहन निगम में होने के बाद महिलाओं को काम सीखने के उद्देश्य से ट्रेनिंग भी दी जाएगी यह ट्रेनिंग अप कौशल विकास मिशन के अंतर्गत मिलेगी अगर कोई खास ट्रेनिंग चाहिए होगी तो परिवहन विभाग उसका इंतजाम करेगा ट्रेनिंग से संबंधित सभी खर्च राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन उठाएंगे यह कदम महिलाओं को तैनाती के लिए तैयार करेगा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा।
8 अप्रैल से चल रही है प्रक्रिया महिलाओं को सुनहरा मौका
परिवहन विभाग में महिलाओं की तैनाती के लिए विभिन्न जिलों में मेले आयोजित किया जा रहे हैं जिसके लिए शेड्यूल जारी किया गया है 8 अप्रैल 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है 15 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कैंप आयोजित की गए हैं जिसमें हजारों महिलाओं का चयन किया गया है अब 17 अप्रैल को महिलाओं के पास अंतिम मौका है 17 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के आगरा नोएडा, मुरादाबाद, गोरखपुर और लखनऊ जिले में कैंप आयोजित किया जाएगा जिसमें 12वीं पास महिलाएं शामिल हो सकती हैं। पूरी प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी यूपीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।