UP RO ARO Exam News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चयन परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया है अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सभी परीक्षाओं पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अर्थात AI का उपयोग किया जाएगा उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सफलतापूर्वक परीक्षण के बाद अब उत्तर प्रदेश समीक्षा तथा सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 में इसे लागू किया जाएगा 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश के चयनित परीक्षा केंद्रों आयोजित कराई जाएगी आयोग ने इस परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने का निर्णय लिया है साथ ही भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं में AI का उपयोग किया जाएगा।
UP RO ARO Exam News Today
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सभी परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने नकल रोकने और परीक्षाओं में विभिन्न प्रकार की आय निमितताओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लागू करने का फैसला किया है अब भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं में आयोग द्वारा पहले ही इस तकनीक का परीक्षण किया जा चुका है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की खास बात यह है कि ए कैमरा की सहायता से परीक्षा में बैठे दो परीक्षार्थियों के बीच हो रही बातचीत को भी कंट्रोल रूम से निगरानी की जा सकती है इस तकनीक का उपयोग बढ़ाने के बाद प्रतियोगी छात्र भी नकल के लिए तरह-तरह की तरकीब लगने लगे हैं लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बाद नकल तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिली है जिससे परीक्षाओं को नकल विहीन और स्वच्छतापूर्ण कराया जा सकता है।
समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में एआई का उपयोग
उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षाओं में नकल रोकने और परीक्षा को सुचित पूर्ण करने के लिए AI युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है यह AI कैमरे छात्रों की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे इस तकनीक का इस्तेमाल होने के बाद अभ्यर्थी अपने अगल-बगल या आगे पीछे बैठे किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत भी करते हैं तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरे इस गणपति को संदिग्ध मानते हुए कंट्रोल रूम में तुरंत संदेश भेज देंगे अगर कोई अभ्यार्थी टॉयलेट या किसी अन्य दूसरे काम के लिए अधिक समय लगता है और अपनी सीट से अनुपस्थित रहता है तो एआई कैमरा के माध्यम से तुरंत कंट्रोल रूम को संदेश पहुंच जाएगा। इसके साथ ही अगर कोई भी कक्ष निरीक्षक किसी विद्यार्थी से बातचीत करता है यह कोई अभ्यार्थी बार-बार परीक्षा में ताजा करता है तो भी यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले कैमरा की नजर से नहीं बच सकेंगे यहां तक की नकल के लिए किसी भी तरह की चीटियां इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी AI कैमरे तुरंत पड़कर इसका संदेश कंट्रोल रूम को भेज देंगे और संदेश मिलते ही कंट्रोल रूम अलर्ट हो जाएगा और गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थी को तुरंत पकड़ लिया जाएगा।
27 जुलाई को होगी समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बस समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है यह परीक्षा 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी एक ही पाली में यह परीक्षा आयोजित होगी परीक्षा का समय सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक निर्धारित किया गया है कल 3 घंटे की परीक्षा होगी जानकारी के लिए बता दें इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन विभिन्न विभागों में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर किया जाता है इससे पहले 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी प्रीलिम्स एग्जाम हुआ था उसी दिन शाम होते-होते सोशल मीडिया पर पेपर लीक की खबरें आने लगी थी इसमें लिखा था की परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया है इस बात का छात्रों द्वारा विरोध किया गया और दोबारा परीक्षा कराने की मांग हुई इसके बाद भारी विरोध के कारण 2 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोबारा परीक्षा करने का ऐलान किया था इसके बाद परीक्षा की नई तिथि घोषित की गई है।