UP PET 2025 Notification Date: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं UP PET 2025 को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट आ रही है प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की वैलिडिटी समाप्त हो चुकी है इसके साथ ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत कई भर्तियाँ अटकी हुई है प्रतियोगी छात्र प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) वैलिडिटी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं छात्रों ने वैलिडिटी बढ़ाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है जिसमें वैधता अवधि बढ़ाने की मांग की है।
UP PET 2025 Notification Latest Update
प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की वैलिडिटी समाप्त हो गई है जिसको लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की वैलिडिटी 29 जनवरी 2025 को समाप्त हो गई है 2024 और 2025 की पेट परीक्षा का आयोजन नहीं कराया जा सका है जबकि आयोग की किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पेट परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है तभी वह प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं जानकारी के लिए बता दें अब तक प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2023 से सामान्य स्नातक व इंटरमीडिएट स्तर की किसी भी परीक्षा की सूचना जारी नहीं की गई है वहीं छात्र लेखपाल लोअर पीसीएस, सांख्यिकी अधिकारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी आदि परीक्षाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन वैलिडिटी समाप्त होने के बाद उन्हें आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने पर असमंजस बना हुआ है।
बढ़ाई जाएगी PET सर्टिफिकेट की वैलिडिटी?
उत्तर प्रदेश पेट सर्टिफिकेट की वैलिडिटी समाप्त होने के बाद छात्र लगातार वैलिडिटी बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वैलिडिटी ना बढ़ाकर प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन कराई जाने पर विचार चल रहा है सूत्रों के अनुसार पेट परीक्षा का नोटिफिकेशन आयोग द्वारा जल्द जारी किए जाने की तैयारी की जा रही है अगले माह पेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है हालांकि आयोग द्वारा अभी तक नोटिफिकेशन जारी करने की आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश में विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने का मौका अभ्यर्थियों को मिल सकेगा।
कौन कर सकता है प्रारंभिक अर्हता (PET) परीक्षा में आवेदन
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 10वीं पास होना जरूरी है इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं भाग लेने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए हालांकि आरक्षित श्रेणी के छात्रों को ऊपरी आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाती है नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं छात्रों को सलाह दी जाती है कि प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा से संबंधित सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।