UP School Time Change News: उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रभाव काफी बढ़ गया है और भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज की ओर से जिले के सभी परिषदीय, साहित्य प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन के समय को बदल दिया गया है जिला अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 9 अप्रैल से सभी विद्यालयों की टाइमिंग बदल दी गई है अब सभी विद्यालय अपने नए समय से संचालित किए जाएंगे जिसका आदेश जारी किया जा चुका है।
UP School Time Change
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर शुरू हो गया है जिसको देखते हुए प्रयागराज शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें स्कूलों की टाइमिंग चेंज कर दी गई है अब 9 अप्रैल से सभी विद्यालय अगले आदेश तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे यह आदेश प्रयागराज जिले के लिए निकाला गया है प्रयागराज के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों में यह आदेश लागू किया जाएगा इसका उद्देश्य छात्रों को अत्यधिक गर्मी से बचाना है जिससे उनकी सेहत और शिक्षा दोनों पर किसी भी प्रकार का विपरीत प्रभाव ना पड़ सके।
गर्मी की तीव्रता को देखते हुए शिक्षा विभाग का यह निर्णय विद्यार्थियों के लिए सराहनीय है इस आदेश के बाद बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी वहीं अध्यापक गण भी सहूलियत के साथ शिक्षण कार्य कर सकेंगे यह निर्णय भविष्य में मौसम की स्थिति के अनुसार पुन समीक्षा के अधीन रहेगा और आवश्यकता अनुसार इसमें अग्रिम आदेश से संशोधन किया जा सकता है।
प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल टाइमिंग बदलने की मांग
उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों में स्कूल टाइमिंग चेंज करने की मांग शिक्षक संगठनों द्वारा की जा रही है क्योंकि प्रदेश भर में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है गर्मी को देखते हुए प्रदेश भर में विद्यालयों का समय प्रातः 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक करने की मांग की जा रही है।
बता दें उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है और नए सत्र में स्कूलों का संचालन प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जा रहा है इससे पहले 31 मार्च तक विद्यालयों का समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया था हालांकि गर्मी और उमस बढ़ जाने के कारण विद्यालय समय परिवर्तन की मांग की जा रही है मांग को देखते हुए फिलहाल प्रयागराज जिला अधिकारी द्वारा समय परिवर्तन कर दिया गया है अब यहां विद्यालय सुबह 7:00 से 12:00 तक संचालित किए जाएंगे। जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों में विद्यालयों का समय परिवर्तित किया जा सकता है।